बुधवार, 17 जून 2020

गलवान घाटी में हिंसक झड़प में चीन का कमांडिंग अफसर भी ढेर


नई दिल्ली । लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच पिछले एक माह से चल रहे टकराव ने सोमवार देर रात वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ झड़प में  चीन का कमांडिंग अफसर भी ढेर हुआ है । इस झडप में भारत के कमांडिंग अधिकारी (कर्नल) समेत 20 जवान शहीद हो गए। वहीं दावा किया कि जवाबी कार्रवाई में 43 चीनी सैनिक मारे गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सेना ने बयान में कहा कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान इलाके में 15-16 जून की रात झड़प हुई थी। इसमें दोनों ओर के सैनिक हताहत हुए हैं। झड़प जवानों के अपनी-अपनी जगहों से पीछे हटने के दौरान हुई।
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में चीन का कमांडिंग अफसर भी ढेर हुआ है  सूत्रों के अनुसार, हिंसक टकराव का हिस्सा रहे सैनिकों ने चीन के हताहत होने वाले जवानों की संख्या के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, वास्तविक संख्या की जानकारी देना मुश्किल है, लेकिन 40 से ज्यादा होने का अनुमान हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...