रविवार, 14 जून 2020

एसपी क्राइम समेत नौ अन्य में संक्रमण की पुष्टि

टीआर ब्यूरो l


बरेली l आईवीआरआई से रविवार की देर शाम प्राप्त रिपोर्ट में नौ लोगों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने बताया कि इसमें पुलिस लाइन से लिये गए सैंपल में एसपी क्राइम रमेश भारतीय व नौ अन्य संक्रमित मिले हैं। इनमे शामिल प्रवासी कहां से आये और किसके संपर्क में रहे इस बाबत सर्विलांस टीम पड़ताल कर रही है। बताया कि सभी का दो दिन पहले सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट रविवार को मिली है। इसके अलावा एक पूर्व में संक्रमित रही नर्स की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

24 घंटे छापेमारी को रोकने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत

नकली दवा रैकेट केवल आगरा तक सीमित नहीं, 11 राज्यों में फैला आगरा . स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) और ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में नक...