मंगलवार, 5 मई 2020

यूपी के इन जिलों में चलेंगी रोडवेज बसें

 


लखनऊ।  प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिवहन निगम अब ग्रीन जोन जिलों में अपनी रोडवेज चलाएगा। रोडवेज बसें एक ग्रीन जोन से दूसरे ग्रीन जोन के बीच चलेंगी। ये  जिले हैं लखीमपुर-खारी, शाहजहांपुर, अम्बेडकरनगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, ललितपुर,सोनभद्र व अमेठी। 
चालक, परिचालक समेत सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। चालक-परिचालक वर्दी में रहेंगे। ये रोडवेज बसें केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के तहत 50 फीसदी की क्षमता के साथ चलेंगी। यात्री सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए बसों में बैठेंगे। अभी फिलहाल ग्रीन जोन के  12 जिलों में 500 बसें चलाने की योजना है। यह निर्देश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा. राज शेखर ने मंगलवार को सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग करके दिए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रीन जोन के अंदर के  जिलों में ये बसें कस्बे और तहसील मुख्यालय तक जाएंगी। इसके साथ ही एक ग्रीन जोन जिले से दूसरे ग्रीन जोन जिले के बीच ही चलेंगी।  बस में चढ़ने से पहले यात्री को सैनिटाइजर से हाथ साफ कराने के लिए परिवहन कर्मी लगाए जाएंगे। सभी परिवहन कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। बस के गेट पर यात्रियों को मॉस्क पहनना अनिवार्य का संदेश चस्पा करना होगा। प्रबंध निदेशक ने यह भी बताया कि बसों में 26 से 30 तक यात्रियों को बिठाने की अनुमति होगी। ज्यादा यात्री होने पर दूसरी बस से यात्रियों को भेजना होगा। बसों की टाइमिंग, शेडयूल और  बस की संख्या के बारे में परिस्थितियों के अनुसार क्षेत्रीय प्रबंधक फैसला लेंगे। बीच में कोई भी ऑरेन्ज या रेड जोन का जिला पड़ेगा तो वहां से न तो सवारियां ली जाएंगी और न ही वहां बसें रुकेंगी। बस को सैनिटाइज करके चलाया जाएगा।   


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शुक्रवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 25 जुलाई 2025* 🌤️ *दिन - शुक्रवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...