मंगलवार, 5 मई 2020

चूहे कुतर गए मेडिकल कॉलेज में भर्ती  पीड़िता का पैर


आगरा। एसएन मेडिकल कालेज में कैंसर पीड़िता का पैर चूहे कुतर गए। मंगलवार को पति ने रोते हुए अपनी बेबसी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
लोहामंडी के सर्राफा कारोबारी इंद्र खंडेलवाल की पत्नी साक्षी खंडेलवाल को करीब 10 महीने पहले कैंसर का पता चला था। न्यू आगरा के एक डाक्टर के यहां उनका इलाज चल रहा है। 28 अप्रैल को पत्नी की तबीयत बिगड़ी तो उन्होंने पत्नी को एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह उन्होंने बेड पर लेटी पत्नी के पैर से खून निकलते देखा तो चादर हटाई। नजारा देख दंग रह गए। साक्षी का पैर चूहों ने कुतर दिया था। पैर से निकला खून थक्के बनकर जम गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

न्यायमूर्ति भगवान शनि देव महाराज सभी करें कृपा : पंचांग एवँ राशिफल

 *🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि - द्वितीया रात्रि 10:41 तक तत्पश्चात् तृतीय...