रविवार, 24 मई 2020

यूपी बोर्ड की कॉपियों की जांच तेज जल्द आएगा परिणाम

प्रयाग राज l उत्तर प्रदेश बोर्ड (यूपीएमएसपी) ने 23 मई तक बोर्ड परीक्षा की 80 प्रतिशत से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है. बोर्ड ने एक बयान में कहा कि ग्रीन और ऑरेज जोन में मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. लेकिन रेड जोन में अभी भी मूल्यांकन की प्रक्रिया होना बाकी है.


“ग्रीन जोन में, 57,11,692 (99.80%) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है, ऑरेज जोन में 1,28,37,725 (95.67 प्रतिशत) और रेड जोन में 47,19,122 (52.39 प्रतिशत) है. कुल 2.32 करोड़ (2,32,68,539) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है, इस प्रकार पेपर चेकिंग प्रक्रिया का 82.66 प्रतिशत पूरा हो गया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...