सोमवार, 18 मई 2020

उधमियों की समस्याओं पर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।उo प्र0 व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्याय शमनीष गुप्ता,डॉ दिलीप सेठ ने मुजफ्फरनगर व शामली के व्यापारियो से विडियो कॉन्फ्रेंस कर समस्याएं जानी।
उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने कहा कि
4 पोसिटिव वाले मुज़फ्फरनगर को400 पोसिटिव वाले आगरा के साथ रेडजोंन मे रखा गया है।मुज़फ्फरनगर को ग्रीन ज़ोन में किया जाए।
2 आज श्रमिक बड़ी संख्या में सड़कों पर है।इसे रोज़गार देने के लिये इंडस्ट्री चलाई जाए किन्तु इंडस्ट्री तभी चलेगी जब बाज़ार खुलेगें।अतः बाज़ार खोले जाएं।
3 कपड़ा, जूता, रेडीमेड, बर्तन आदि की दुकानों को भी खुलवाया जाए।
गुप्ता ने जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
कॉन्फ्रेंस में मुज़फ्फरनगर से अजय सिंघल ,कुशपुरी, अनुज गर्ग, शामली से राजन बत्रा, गौरव गोयल आदि व्यापारियो व उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...