टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जनपद के लिए लगातार राहत भरी खबरें आ रही हैं जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव के आधार पर जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट में सोमवार को 124 लोगों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं जो सभी नेगेटिव आई है
जनपद में पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 22 तक जा पहुंची थी इसके बाद भी एक-दो के सामने आए थे इसी कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जनपद को रेड जोन में शामिल किया गया था लेकिन इसके बाद लगातार ही जनपद के लिए राहत का मामला बनता नजर आया कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या घटकर 6 रह गई है और जनपद में उपचार के लिए रखे गए नो कोरोना पॉजिटिव केस ठीक हो गए हैं सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को 124 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जो सभी नेगेटिव आई है इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर से संभावित संक्रमण को देखते हुए डेढ़ सौ लोगों के सैंपल जांच के लिए मेरठ और नोएडा लैब भेजे गए हैं उन्होंने बताया कि इससे पूर्व करीब 170 जांच रिपोर्ट लैब में लंबित चल रही थी डेढ़ सौ सैंपल आज भेजे जाने से 300 से ज्यादा सैंपल मुजफ्फरनगर के लिए वेटिंग में चल रहे हैं उन्होंने बताया कि सोमवार को 124 रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई हैं जो सभी नेगेटिव हैं उन्होंने इसे मुजफ्फरनगर के लिए सुखद खबर बताते हुए कहा कि इसी तरह हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही मुजफ्फरनगर जनपद कोरोना वायरस संक्रमण से शून्य हो जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें