मंगलवार, 12 मई 2020

सूरत कपड़ा उद्योग लॉकडाउन बढ़ा तो होगा 1000 करोड़ का नुकसान नुकसान 


अहमदाबाद। कोरोनावायरस लॉकडाउन  विस्‍तार होने से सूरत कपड़ा उद्योग को 1000 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हो सकता है। 
कोरोना संक्रमण के कारण सूरत के कपड़ा व्‍यापारी बहुत परेशान हैं। दरअसल सूरत में बनने वाले कपड़ाेें का रॉ मटेरियल चीन से ही आता है, ऐसे में सूरत के कपड़ा व्‍यापारियों की चिंता और बढ़ गयी है । सूरत में तैयार होने वाली साड़ियां और ड्रेस मटेरियल के वैल्‍यू एडिशन के लिए प्‍लास्टिक के दाने और अन्‍य रॉ मटेरियल का उत्‍पादन चीन में किया जाता है। जिसने व्‍यापारियों की परेशानी बढ़ा दी है। बता दें कि सूरत का कपड़ा बाजार सिंथेटिक कपड़ों का बहुत बड़ा हब है जो ना सिर्फ भारतीय बाजारों में बल्कि पूरे विश्व में कपड़ा सप्‍लायी किया जाता है। सूरत टेक्सटाइल ट्रेड इंडस्ट्रीज से जुड़े लगभग 7 लाख लूम्स, 450 प्रोसेस हाउस तथा 1.10 लाख वैल्यू एडिशन एम्ब्रायडरी मशीन तथा 165 मार्केटों के 65,000 ट्रेडर्स के अथक प्रयासों से आज मध्यम वर्ग से लेकर आम आदमी को रोजगार मिला हुआ है। निम्‍न वर्ग की घरेलू महिलाओं को भी वैल्यू एडिशन का कार्य उपलब्ध करा कर महिला रोजगार को बढ़ाने में भी मदद मिली है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...