रविवार, 24 मई 2020

सरकारी अस्पताल में लाखों की चोरी

मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में लाॅकडाउन के दौरान ही अज्ञात चोरों ने हाथ साफ करते हुए वहां रखा फ्रिज, बेंट्रा, इन्वर्टर और माइक सिस्टम समेत हजारों रूपये का सामान चोरी कर लिया। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया।


मिली जानकारी के अनुसार लाॅकडाउन के दौरान ही मंसूरपुर स्वास्थ्य केन्द्र में गत रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। इस दौरान अज्ञात चोरों ने वहां रखा फ्रिज, बेंट्रा, इन्वर्टर और माइक सिस्टम चोरी कर लिया। इस बात का पता आज प्रातः के समय चला। मामले की जानकारी मंसूरपुर थाना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...