शुक्रवार, 15 मई 2020

सड़क हादसो ने ले ली तीन की जान


मुजफ्फरनगर।  जनपद में आज सवेरे जनपद में एक और भयानक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई यह दोनों लोग  अपने दो अन्य परिचितों के साथ  दिल्ली से उत्तराखंड अपने घर वापस लौट रहे थे इससे पहले के हैं। एक अन्य सड़क हादसे में एक युवक अपनी जान गंवा बैठा। मृतक युवक बिजली घर पर लाइनमैन था जो अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर कार्य से जा रहा था। 
पुलिस के अनुसार जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में ट्रक तथा स्विफ्ट डिजायर कार के बीच हुई जबरदस्त भिडंत में दो लोगां की दर्दनाक मौत हो गई , जबकि दो अन्य घायल हो गए । उधर , ककरौली थाना क्षेत्र में हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई , जबकि उसके साथी घायल हो गए । जनपद में बुधवार देर रात को सहारनपुर - मुजफ्फरनगरर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत का मामला अभी लोग ठीक से भूल भी नहीं पाए थे कि आज सुबह फिर से हाईवे पर एक हादसा हो गया। यह हादसा दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जिसमें कार में सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई। दिल्ली से अपने घर वापस उत्तराखंड लौट रहे कार सवार दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे यह हादसा हुआ। पुरकाजी बाईपास पर सामने से आ रहे ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल घायलों को कार से बाहर निकलकर पुरकाजी अस्पताल पहुंचाया । जहां पर डॉक्टरों ने कार चालक शीशपाल ( 38 वर्ष ) निवासी दिल्ली व बचन सिंह ( 75 वर्ष ) निवासी धनसाली टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड को मृत घोषित कर दिया । वहीं डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल अनिल व दीपक निवासी टिहरी गढ़वाल को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुरकाजी थाना प्रभारी ने हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुरकाजी बाईपास पर ट्रक और कार मैं टक्कर हो गई कार में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल निवासी तीन लोग स्विफ्ट डिजायर कार से दिल्ली से वापस अपने घर लौट रहे थे। चौथा व्यक्ति कार चालक था, जो उनको छोड़ने जा रहा था। इनमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उनको रेफर किया गया है।
दूसरी ओर ककरौली बिजली घर पर तैनात लाइनमैन खुर्शीद की सड़क हादसे में मौत हो गई , जबकि उसका साथी लाइनमैन शकील गंभीर रूप से घायल हो गया । सुबह दोनों बाइक पर सवार होकर बिजलीघर से निकले थे तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...