सोमवार, 18 मई 2020

रेल टिकट बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को गाजियाबाद में उमड़े हजारों मजदूर 


गाजियाबाद. कोरोना वायरस  के चलते देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन  के चलते  मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. बड़ी तादाद में बेरोजगार हुए मजदूर किसी तरह अपने-अपने गांव जाना चाहते हैं. हजारों मजदूर ट्रकों में छिपकर और पैदल ही अपने-अपने गृह राज्य पहुंच गए हैं. हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों के माध्यम से लाखों मजदूर अपने-अपने राज्य में पहुंच चुके हैं. वहीं, बाकी मजदूरों को अभी भी ट्रेन के द्वारा भेजा जा रहा है. इसके लिए मजदूरों को पंजीकृत किया जा रहा है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...