बुधवार, 13 मई 2020

पालिकाध्यक्ष ने किया नगर भ्रमण , व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण।

 


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर आज वार्ड संख्या 29, 31, 47 एवं 50 में खराब लाइट ठीक कराई गई l भगत सिंह रोड एवं लिंक रोड गांधी कॉलोनी मे जेसीबी एवं रोबोट मशीन के माध्यम तली झाड़ नाला सफाई कराई गई lवार्ड संख्या 38  अमित बॉबी  एवं  वार्ड संख्या 41   मनीषा  पायल  मान्य सभासदगण के वार्ड में पावर स्प्रे  सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l शाम के समय वार्ड संख्या 2  सुनीता देवी एवं 27 सपना मलिक सभासदगण के वार्ड में मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग कार्य कराया गया l अभियान में डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी ,चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ,शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता  संजय पुंडीर व उमाकांत शर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर गण के अलावा सफाई, सैनिटाइजर एवं पथ प्रकाश व  लीकेज आदि की टीम सम्मिलित रही l पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कहा गया की जनहित में अभियान निरंतर जारी  रहेगा l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...