गुरुवार, 21 मई 2020

नई मंडी में व्यापारी नेताओं का स्वागत

टीआर ब्यूरों


मुजफ्फरनगर lनई मंडी उद्योग व्यापार मंडल कि व्यापारियों द्वारा प्रदेश मंत्री संजय मित्तल, व जिला अध्यक्ष महेश चौहान ,नई मंडी प्रभारी राजेंद्र काटी का चौड़ी गली पर स्थित महामंत्री मुदित जैन के प्रतिष्ठान पर स्वागत किया गया , जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वह मुंह पर मार्क्स और हाथों में सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए नई मंडी के व्यापारियों द्वारा सम्मान किया गया जिसमें हमारे प्रदेश मंत्री द्वारा लगातार प्रशासन और व्यापारियों से तालमेल बिठाकर बाजार खुलवाने की अनुमति प्रदान कर 7:00 से 11:00 बजे तक की छूट दिलवाई समस्त व्यापारी गण इनका आभार व्यक्त करता है 


स्वागत कार्य में मुख्य रूप से इंद्रसेन बिंदल , मुदित जैन, अमित राय जैन , अनुराग सिंघल , अभिषेक कुछल , मदन बंसल रमेश शर्मा जी , नरेश बंसल जी , अनुज जैन आदि अनेक व्यापारी गण मौजूद थे ,


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...