शुक्रवार, 15 मई 2020

मोदी योगी रसोई के पदाधिकारियों का गांधी वाटिका की टीम के द्वारा सम्मान।


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर।मोदी योगी रसोई के अंतर्गत अनन्तेशवर महादेव मंदिर में हर रोज की तरह आज भी 300 खाने के पैकेट तैयार किए गए इसी दौरान गांधी वाटिका के अध्यक्ष पवन छाबड़ा एवं उनकी टीम  द्वारा वहां आकर मंदिर के संस्थापक महात्मा सर्वानंद जी, अमर लाल धमीजा, बाल बहादुर, अनिल धमीजा, विजय वर्मा, मंगतराम जलोत्रा, मनोहर लाल रहेजा,मुल्क राज तागरा राकेश, सुरेश ग्रोवर, शोभित, अभिषेक, अंशुल आदि का गले में फटका डालकर एवं पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया और मोदी योगी रसोई में चल रहे कार्य की प्रशंसा की और सभी का आभार प्रकट किया और कहा देश के इस बुरे समय में लगातार असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बनाकर एक पुण्य का काम किया है।


विजय वर्मा ने बताया की यह सेवा 5 अप्रैल से लगातार चल रही है और पिछले 10 दिन से खाने के पैकेट के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए दूध का वितरण भी किया जा रहा है जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की और यह भी बताया की
असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को खाना बांटने में सभासद प्रेमी छाबड़ा, गांधी वाटिका के अध्यक्ष पवन छाबड़ा एवं सभासद विवेक चुघ का सहयोग अतुलनीय है। वहां उपस्थित सभी व्यक्तियों के द्वारा मास्क टोपी एवं सोशल डिस्टेंसिंग  का ध्यान रखकर खाने के पैकेट तैयार किए ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...