सोमवार, 11 मई 2020

मेरठ से संक्रमण लेकर अलवर पहुँचा पिक अप चालक।


टीआर ब्यूरो।
मेरठ । नवीन सब्जी मंडी से निकला कोरोना संक्रमण अब तक 57 लोगों को चपेट में ले चुका है। इनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। यहां की मंडी से जुड़े लोग शामली, हापुड़ और राजस्थान के अलवर में भी संक्रमित मिले हैं। वेस्ट यूपी में इसे संक्रमण की अब तक सबसे बड़ी चेन माना जा रहा है।
तीन और चार मई को नवीन मंडी, टीपीनगर से जुड़े 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। आठ मई को ब्रह्मपुरी, रोहटा और सरधना में चार सब्जी विक्रेता संक्रमित पाए गए। भाजपा नेता के पिता और बैंक मैनेजर के पिता को संक्रमण होने की जांच में स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि ये दोनों हर रोज सब्जी खरीदने नवीन मंडी जाते थे। इससे पहले रोहटा के सलाहरपुर, नारंगपुर, सदर का रजबन, सिवालखास के सब्जी विक्रेता पॉजिटिव मिले। नौ मई को सदर के रविंद्रपुरी में 16 लोग संक्रमित आए। 10 मई को 5 और पॉजिटिव आए। ये सभी सब्जी विक्रेता के परिवार से जुड़े थे।
मेरठ के अलावा शामली में दो और हापुड़ में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। ये तीनों स्थानीय मंडियों में काम करते हैं और मेरठ मंडी से भी जुड़े हैं। राजस्थान के अलवर में आठ मई को पिकअप गाड़ी का ड्राइवर संक्रमित आया है। पता चला कि वह मेरठ मंडी से सब्जी लेकर जाता था। इस तरह सब्जी मंडी से निकला यह संक्रमण उप्र से राजस्थान तक पहुंच गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...