सोमवार, 25 मई 2020

महाराष्ट्र में 24 घंटों के दौरान 51 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित 


नई दिल्ली। लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत से ही कोरोना वायरस के आंकड़े डरावने रूप में सामने आ रहे हैं। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले महज 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 6977 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 138845 हो गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस के कारण 154 लोगों की जान पिछले 24 घंटों में जा चुकी है। कोरोना वायरस के मरीजों में 57720 ठीक हो चुक हैं और फिलहाल एक्टिव केस 77103 हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...