सोमवार, 25 मई 2020

लू का रेड अलर्ट, 28 मई के बाद हो सकती है बारिश


नई दिल्‍ली। भारतीय मौसम विभाग का अंदाजा है कि अगले चार-पांच दिन भयंकर लू चलेगी। आज से ही 'नौतपा' भी शुरू हो रहा है। ऐसे में अगले कुछ दिन लोगों को भारी गर्मी सहन करनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने कुछ उत्‍तरी राज्‍यों में लू के चलते 'रेड' वार्निंग भी जारी की है। इस सीजन में ऐसा पहली बार है जब मौसम विभाग ने 'रेड' वार्निंग जारी की हो। 


48 घंटे तक भीषण गर्मी और लू अपने चरम पर होगी। मौसम विभाग ने अनुमान संशोधित करते हुए सोमवार और मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग ने सोमवार एवं मंगलवार के लिए पूरे वेस्ट यूपी में यलो अलर्ट को ऑरेंज में बदल दिया है। 28 मई को धूलभरी आंधी से तापमान में गिरावट हो सकती है। 30-31 मई को बूंदाबांदी के आसार भी हैं।  अभी तीन-चार दिन गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में व्यापक बढ़ोतरी होने की आशंका है। 
हर साल मई महीने के आखिर में 'नौतपा' लगता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में एक बार 15 दिन के लिए सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आ जाता है। 15 दिन तक यह व्‍यवस्‍था रहती है। इसके शुरुआती नौ‍ दिनों के दौरान सूर्य और पृथ्‍वी के बीच की दूरी कम होती है। उसकी किरणें धरती पर लंबवत पड़ती हैं। इस वजह से तापमान में इजाफा देखने को मिलता है। चिलचिलाती गर्मी पड़ती है। इस साल 'नौतपा' 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक चलेगा। 
उत्तराखंड के चमोली में स्थित हेमकुड साहिब गुरुद्वारा बर्फ की चादर में ढंक गया है। कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन के कारण फिलहाल इसे खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 31 मई तक देश में लॉकजाउन घोषित है। IMD ने दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्‍थान के लिए 'रेड' वार्निंग दी है। यह वार्निंग अगले दो दिन के लिए जारी की गई है। इसके अलावा, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के लिए 'ऑरेंज' वार्निंग दी गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...