टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान इकाई मुज़फ्फरनगर के मण्डल अध्यक्ष राहुल गोयल,जिलाअध्यक्ष विजय वर्मा,सचिव जोगेन्दर गोयल एवं श्रवण गुप्ता के द्वारा 12 अप्रैल 2020 लॉक डाउन पर एक अभियान निर्धन व असहाय परिवारों के लिए राशन के वितरण का आरंभ संजीव बालियान कपिल देव अग्रवाल जी, विजय शुक्ला , प्रमोद ऊंटवाल , कुलदीप के द्वारा किया गया ! जिसमे सूखे राशन के लगभग 1640 पैकेट वितरण किये गये यथाशक्ति अनुसार जिसमें आटा,चावल,चीनी,छोले, दाल,चाय पत्ती,तेल,नमक आदि रहे इस पुण्य कार्य में सहयोग देने वाले संदीप गोयल,सुरेंद्र अग्रवाल, भुवनेश गुप्ता,आकाश कक्कड़, डॉ विकास गर्ग,नंदकिशोर साहनी, सतपाल मान, नवीन जैन, शिवकुमार त्यागी, अनिल अरोरा, जुगल किशोर खत्री,सोनू गोयल सी ए, अमित बिंदल, आशु अरोरा, संदीप सिंगल, अमित खन्ना,तरुण,हरीश अग्रवाल, सत्यम अनिल गोपाल गर्ग का कोटि-कोटि धन्यवाद किया व कोविड-19 सेवा योद्धा सम्मान पत्र और सूती गमछा से सम्मानित करते सरदार बलजीत सिंह वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी मु•नगर, राहुल गोयल अध्यक्ष सहारनपुर मण्डल, विजय वर्मा अध्यक्ष मु.नगर,जोगेन्दर गोयल एड•महासचिव,श्रवण गुप्ता कोषाध्यक्ष,अमित महेंद्रू,विकास पाल,राजीव सैनी रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें