सिसौली(प्रतीक्षा मित्तल)। किसान मसीहा स्व० चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की नौवीं एवं श्रीमती बलजोरी देवी टिकैत की ग्यारवीं पुण्यतिथि आज सिसौली के किसान भवन में कोविड-19 योद्धाओं को समर्पित करते हुए मनाई गई ।इस अवसर पर सिसौली के किसान भवन में न्याय भूमि के समक्ष हवन( यज्ञ) का आयोजन हुआ, जिसमें किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र नरेंद्र टिकैत यजमान की भूमिका में हवन में शामिल हुए । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ,केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के पिता डॉ सुरेंद्र सिंह आदि के साथ सैकड़ों लोगों ने सोशल डिस्टेंस के साथ यज्ञ में आहुति दी ।इस बार यज्ञ में 5-5 लोग ही आहुति देते रहे तथा बाबा टिकैत के अन्य समर्थक सोशल डिस्टेंस के साथ दूर -दूर बैठे थे ।इस अवसर पर उपस्थित किसान भाइयों को संबोधित करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि वैश्विक बीमारी कोविड-19 पूरे विश्व के लिए एक खतरा बनी है। हमें इस लड़ाई को जीतना है और इसके लिए आवश्यक है कि हम सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें ।अनावश्यक सड़कों पर न निकले साथ हीअपने मुंह पर मास्क का इस्तेमाल करें तथा समय-समय पर सैनिटाइजर या साबुन से हाथ को साफ करते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें