मेरठ। कोरोना संक्रमित आये व्यक्ति ने मेरठ को मुसीबत में डाल दिया। बताया गया है कि वह लॉकडाउन में भी बिरयानी बेचता रहा। तबीयत खराब होने पर उसने बिरयानी का ठेला लगाना बंद किया। बताते हैं इस ठेले पर रोज बडी संख्या में लोग बिरयानी खाते थे। अब सैकड़ों लोगों में अब दहशत की स्थिति है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके संपर्क में आने वाले 32 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है। मेरठ का बडा इलाका सील कर दिया गया है।
शहर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में भूमिया पुल निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेरठ के सैंकडों लोेग दहशत में हंै। उसका इलाज मेरठ मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। जांच में पता चला कि वह मेट्रो प्लाजा पर अन्नपूर्णा छोले-भटूरे वाले के पास ठेला लगाकर वेज बिरयानी बेचता था। लॉकडाउन होने के बाद उसने ठेला गौतमनगर सब्जी मंडी स्थित गली के बाहर खड़ा करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों पुलिस सख्ती हुई तो उसने ठेला गली के भीतर लगा लिया। कुल मिलाकर लॉकडाउन में वह लगातार वेज बिरयानी बेचता रहा। बताया कि एक सप्ताह पहले अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद से ही ठेला लगना बंद हुआ। गौतमनगर गली के बाहर जहां पर वह ठेला लगाता था, ठीक उसके बराबर में कचैरी का दूसरा ठेला लगता था। संक्रमित व्यक्ति का भाई भी वेज बिरयानी बेचता है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बिरयानी विक्रेता के चार परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग मान रहा है कि किसी ग्राहक या सब्जी मंडी में वह संक्रमित हुआ है।
पुलिस ने एहतियातन भूमिया पुल से शास्त्री कोठी, प्रकाश वाली गली के बाहर से डीके टेलीकॉम वली गली तक और गौतमनगर सब्जी मंडी वाली गली को पूरी तरह सील कर दिया है। हर एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर बैरियर लगा दिए गए हैं। हर बैरियर पर दो-दो पुलिसवाले तैनात हैं।
शनिवार, 2 मई 2020
कोरोना पॉजिटिव युवक लॉकडाउन में भी ठेले पर बेचता रहा बिरयानी, मेरठ का बडा इलाका सील
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें