बुधवार, 6 मई 2020

किदवईनगर, सिसौली व वाजिदपुर  हॉट स्पॉट से बाहर 


मुजफ्फर नगर । जिले के तीन हॉट स्पॉट शहर के किदवईनगर, सिसौली व वाजिदपुर खुर्द गांव को शासन ने हॉट स्पॉट की सूची से निकाल दिया है। इसके साथ ही जिले में अब केवल छह हॉट स्पॉट रह गए हैं। अभी जिले में छह हॉट स्पॉट मीरांपुर, कवाल, खतौली, पुरकाजी, शेरनगर, अग्रसैन विहार बने हुए हैं। जिले में भर्ती कोरोना संक्रमण के कुल 24 मरीजों में से 18 ठीक हो चुके हैं। अब केवल छह मरीज ही मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती रह गए हैं।  सीएमओ  ने बताया कि जिले से भेजे गए सैंपलों में कुल मिलाकर 194 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जिले से बुधवार को 115 सैंपल लेकर उनको जांच के लिए भेजा गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में विशेष अलंकरण समारोह का आयोजन

 मुजफ्फरनगर । जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में आज विशेष अलंकरण समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचा...