रविवार, 24 मई 2020

कहीं खुले बाजार तो कहीं बंद कराए l

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l लॉक डाउन के चलते आज खुले बाजारों में भीड़ नदारद ही दिखाई दी जिला प्रशासन द्वारा समय में परिवर्तन करने के बाद आज बाजार में भीड़ ओर दिन के मुकाबले कम दिखाई दी l कहीं बाजार खुले रहे तो कहीं हॉटस्पॉट के चलते बाजारों को पुलिस ने बंद करा दिया l शहर का सारा बाजार खुला होने के बावजूद अस्पताल से लेकर नावल्टी चौराहे तक हॉट स्पॉट होने के कारण पुलिस द्वारा क्षेत्र की दुकानों को बंद करा दिया गया l


ज्ञात रहे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा गत दिवस बाजारों को खोलने के समय में परिवर्तन किया गया था l उसी परिवर्तन के दौरान आज बाजार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुले l जिसमें ग्राहकों की संख्या और दिन के मुकाबले कम दिखाई दीहो


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...