गुरुवार, 21 मई 2020

जिले से सिर्फ जन शताब्दी को हरी झंडी

नई दिल्ली l 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेन के रेलवे ने शेड्यूल जारी किया है l आज 


21 मई की सुबह 10 बजे से शुरू टिकटों की बुकिंग होगी l


सिर्फ ई टिकट बुक होगी l तत्काल टिकट ट्रेन में उपलब्ध नही होगी।


 1 जून से चलने वाली रेलगाडियों में जिले से देहरादून नई दिल्ली जनशताब्दी को ही अनुमती मिली है l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...