सोमवार, 18 मई 2020

जागरूक अभिभावक मंच ने स्कूल-कालेजों की फीस माफ कराने की मांग 


मुजफ्फरनगर। कोरोना संकट के चलते लागू किये गये लाॅकडाउन के कारण सभी लोगों के रोजगार ठप्प होने पर जागरूक अभिभावक मंच समिति ने आज पुरकाजी क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रमोद ऊंटवाल को एक ज्ञापन सौंपा तथा उनसे अनुरोध किया कि जिलाधिकारी से बात कर स्कूल-कालेजों की फीस माफ कराई जाये। भाजपा विधायक ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि वे इस सम्बन्ध में जल्द ही जिलाधिकारी से वार्ता कर अभिभावकों को राहत दिलाने का प्रयास करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार जागरूक अभिभावक मंच समिति के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आज पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल से मिले तथा  उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते लागू किये गये लाॅकडाउन का सभी पूरी तरह पालन कर रहे हैं। लाॅकडाउन के कारण व्यापारी, डाक्टर, किसान, वकील, मजदूर आदि सभी की आमदनी का जरिया पूरी तरह से बंद हो गया है। इस करण अनेक लोग अपने बच्चों की स्कूल की फीस भी जमा कराने में असमर्थ हैं। उन्होंने विधायक से मांग की कि जनहित में स्कूलों की फीस को माफ किया जाना चाहिए, ताकि अभिभावकों पर यह अतिरिक्त भार न पड सके। इस दौरान विधायक ने सभी को अवगत कराया कि वे इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से वार्ता कर बच्चों की स्कूल-कालेजों की फीस माफ कराने का प्रयास करेंगे। ज्ञापन देने वालों में जागरूक अभिभावक मंच के अध्यक्ष राहुल गोयल, सरवन गुप्ता, विजय वर्मा, बंटी छाबडा, जोगिन्दर एडवोकेट, रजनीकांत, अमित गुप्ता, संजय कुमार, सतीश रैदासपुरी, पूर्व विधायक राजकुमार सि(ार्थ, अमित, देवेन्द्र, नीरज, सचिन आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। विधायक से आश्वासन मिलने के बाद सभी लोग आशान्वित नजर आये। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सी पी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

नई दिल्ली। सी. पी. राधाकृष्णन एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को एक प्रे...