सोमवार, 18 मई 2020

बघरा में एक और युवक मिला कोरोना पाॅजिटिव


मुजफ्फरनगर।  सोमवार को भी मुजफ्फरनगर जनपद में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी रहा आप जनपद मुजफ्फरनगर में चार कोरोना पॉजिटिव केस हो गए।
शनिवार को  जनपद कोरोना मुक्त घोषित किया गया था। इसके बाद रविवार को  खतौली में दो सगे भाई सहित तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया था यह तीनों युवक महाराष्ट्र से अपने घर खतौली लौटे थे। इनको आइसोलेट कराया गया था इनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इनका उपचार के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। इस बीच आज फिर एक कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से प्रशासन में हलचल मच गई मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बघरा निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पुलिस प्रशासन के साथ ही मेडिकल टीम भी वहां भेजी जा चुकी है उन्होंने बताया कि यह युवक कस्बे का ही निवासी है और यही पर रह रहा था। पिछले कुछ दिनों से युवक में कोरोना संबंधित सिम्टम्स दिखाई देने के बाद युवक के द्वारा अपनी एक निजी लैब में जांच कराई गई थी जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है इसमें इस युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है युवक को आइसोलेट कराया जा रहा है। उसके संपर्कों की तलाश शुरू कर दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि

  मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को कई राज्यों के राज्यपाल रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट समाज ...