शुक्रवार, 15 मई 2020

हफ्ते में तीन दिन रहेगा पूर्ण लॉक डाउन

 टीआर ब्यूरो।


मेरठ। जिला प्रशासन अब पूर्ण लॉकडाउन को सफल प्रयोग मानते हुए आगे इसे सप्ताह में तीन दिन करने पर विचार कर रहा है। शासन के स्तर से जैसे ही 17 मई के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का आदेश होगा तो फिर पूर्ण लॉकडाउन की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। सप्ताह में चार दिन सशर्त लॉकडाउन और तीन दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसके लिए डीएम के स्तर पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है। फिलहाल शुक्रवार से आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बीच लॉकडाउन जारी रहेगा। 
डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि गुरुवार को जिले में आम जनता, पुलिस,प्रशासन और अन्य सभी के सहयोग से पूर्ण लॉकडाउन काफी सफल रहा है। जिले के लोगों ने घरों में ही 16 घंटे रहना उचित समझा। यह कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए अच्छा प्रयास माना जा रहा है। शाम को उच्चाधिकारियों और अन्य लोगों से इसका फीडबैक भी लिया गया। जिले में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अब आगे भी इसी तरह सप्ताह में तीन दिन पूर्ण लॉकडाउन रखने पर विचार किया जा रहा है। तीन दिन पूर्ण लॉकडाउन अघोषित कर्फ्यू की तरह रहेगा। इसमें जिले की 40 लाख जनता का हित है। आगे शासन के आदेश का इंतजार है। 
जिले में लॉकडाउन बढ़ना तय
मेरठ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन चौथे चरण में भी बढ़ना तय माना जा रहा है। 17 मई को लॉकडाउन-3 समाप्त हो जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी यह उम्मीद जता रहे हैं कि उससे पहले ही सरकार के स्तर से चौथे चरण के लॉकडाउन की घोषणा हो जाएगी। सरकार की घोषणा के तहत आगे की रणनीति तय कर ली जाएगी। वैसे अधिकारियों के स्तर पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पुलिस लाइन में धूम से मना कान्हा का जन्मोत्सव

मुजफ्फरनगर । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर प्रांगण ...