सोमवार, 18 मई 2020

ग्वालियर में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, सात की मौत


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शहर के इंदरगंज इलाके में हुआ।
पुलिस ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि जिस इमारत में आग लगी, वह दुकान के साथ आवासीय परिसर भी थी। जानकारी के अनुसार, इस इमारत में नीचे पेंट की दुकान हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया है। उन्होंने लिखा, 'ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ दो मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला।'     
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में आगे लिखा, 'ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!'


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सी पी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

नई दिल्ली। सी. पी. राधाकृष्णन एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को एक प्रे...