शुक्रवार, 22 मई 2020

घरों में ही पढ़ी अलविदा की नमाज

मुज्फ्फरनगर । रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अकीदतमंदो ने इस बार देश पर कोरोना के बढ़ते संकट के मद्देनजर घरों पर ही अदा कीl इस मौके पर अमन और बीमारी से निजात की दुआ की गई l कुछ जगह चार या पांच लोगों ने मस्जिदों में यह नमाज अदा की। चारों ओर दुआएं हुई। शासन-प्रशासन और उलेमा इकराम व बुद्धिजीवी वर्ग की अपील का मुस्लिम समाज ने पूरी तरह पालन किया।


इससे पूर्व जहां देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और संबंधित जिलों के आला अफसरों द्वारा मुस्लिम समाज से घरो पर रहकर ही अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने का आग्रह किया गया था ।वही देवबंद दारुल उलूम, लखनऊ व देश के प्रमुख उलेमा ने भी घरों में रहकर ही नमाज अदा करने तथा लोक डाउन का पालन करने की अपील की थी। उलेमाओं ने यह भी कहा था कि शरीयत में इसकी पूरी इजाजत है, और हम शरीयत के मुताबिक की जब देश पर संकट है ,बीमारियों का खतरा है, ऐसे में खास ख्याल रखते हुए अपनी नमाज की पाबंदी घरों पर ही कर रहे हैं।


दूसरी ओर जनपद मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भी आज तमाम स्थानों का दौरा किया l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने वीडियो जारी कर मुस्लिम समाज से लॉक डाउन का पालन करने की थी l देश को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलविदा जुमे की नमाज भी घरों में पढ़ी और निर्धारित मस्जिदों के जिम्मेदारान द्वारा सभी मस्जिदों में यह नमाज नियमानुसार अदा की


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...