सोमवार, 11 मई 2020

एसी कूलर बंदः जेठ की दुपहरी में पंखे दे रहे ठंड


नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच इस बार लगातार पश्चिमी विक्षोभ और बारिश के चलते मौसम बदला है। मई के महीने में  भयंकर गर्मी के उलट इस बार एसी और कूलर गायब हैं। यहां तक कि जेठ के महीने में पंखे में ही ठंड लग रही है। लोगों को ऐसा लग रहा है कि मई नहीं मार्च चल रहा हो। 
मौसम का आलम यह है कि लोग सर्दी-गर्मी से परेशान हैं। मतलब पंखा, कूलर या एसी चलाते हैं तो ठंड लगती है और नहीं चलाते तो गर्मी। लोगों को ऐसे में तबीयत और खराब होने का डर है। कोरोना काल में यह डर ज्यादा बढ़ रहा है। रविवार को सुबह के 11 बजते बजते  शाम सा नजारा हो गया। तेज धूल भरी आंधी ने रास्ते में जो मिला उसे उड़ा लिया। तेज हवाओं के आगे सब बेबस नजर आए। तेज आंधी और हल्की बारिश के बीच महज आधे घंटे में तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ईस्ट से आने वाली निचले स्तर की हवाओं की वजह से  आगे भी वेस्ट यूपी और ईस्ट यूपी के लिए इस तरह के अलर्ट हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...