शनिवार, 16 मई 2020

दुकानें खोलने, विमान व यात्रि वाहन चलाने की तय्यरियां

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना के कहर को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा। लॉकडाउन-4 को लेकर गृह मंत्रालय आज दिशा निर्देश जारी कर सकता है, जिससे ये साफ होगा कि 17 मई के बाद क्या राहत मिल सकती है और क्या पाबंदी रह सकती है। सूत्रों के मुताबिक राज्यों के सुझाव पर गृह मंत्रालय में इस मुद्दे पर मंथन चल रहा है। देश भर में दुकानों की नम्बरींग की जा रही है । इससे ऑड इवेन आधार पर बाज़ार खोलने की तैय्यारियाँ चल रही हैं ।
खबर के मुताबिक राज्यों के सुझाव के हिसाब से ही राहत दी जाएगी। ट्रेनों के सामान्य परिचालन फिलहाल संभव नहीं होगा और सिर्फ स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जाएंगी, लेकिन हवाई यात्रा शुरू हो सकती है। कुल मिलाकर लॉकडाउन-4 में पहले के फेज से ज्यादा छूट मिल सकती है। इस दौरान सिर्फ रेड जोन के कंटेनमेंट एरियाज में ही सख्त पाबंदियां रह सकती हैं। जबकि ग्रीन जोन पूरी तरह खोला जा सकता है, वहीं ऑरेंज जोन में बेहद कम पाबंदी हो सकती है।
दिल्ली में लॉकडाउन 4.0 के दौरान और छूट मिल सकती हैं। दिल्ली सरकार ने जो प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा है, उसके मुताबिक ऑटो रिक्शा, कैब को इजाजत मिल सकती है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बस चलाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा चुनिंदा यात्रियों के साथ मेट्रो शुरू करने की योजना है। 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुल निजी दफ्तर भी खुल सकते हैं। टेक अवे और होम डिलीवरी के लिए होटल और रेस्टोरेंट खुल सकते हैं। वहीं प्ले ग्राउंड और पार्क सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलने का प्रस्ताव है। दिल्ली सरकार ने मार्केट, ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खोलने का प्रस्ताव दिया है।
लॉकडाउन-4 से पहले दिल्ली मेट्रो को चलाने की तैयारी लगभग पूरी है। खबर के मुताबिक अब केंद्र सरकार की हरी झंडी का ही इंतजार है, क्योंकि आखिरी फैसला उसे ही लेना है। मेट्रो के अंदर और बाहर तमाम तरह के इंतजाम कर लिए गए हैं। यात्रियों के लिए सैनिटाइजर, थर्मल, स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग के मार्क को तमाम मेट्रो स्टेशन पर सुनिश्चित कर लिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...