मंगलवार, 12 मई 2020

दो पक्षो में संघर्ष के बाद पुलिस से हुई हाथापाई।


टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव ज्ञाना माजरा में दो पक्षों के बीच विवाद होने के बाद गुस्साई भीड ने पुलिस के साथ हाथापाई की, जिससे वहां जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव ज्ञाना माजरा रोडान में देर रात्रि के समय खाली खेत से ट्रैक्टर-ट्राली निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त संघर्ष हो गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसे पुलिस चैकी ले जाने लगी। ऐसा करता देख एक पक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पुलिस के कब्जे से ट्रक्टर को जबरन अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठियां बरसाईं। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...