शुक्रवार, 15 मई 2020

दिल्ली के सेना भवन में मिला कोरोना का मरीज, एक हिस्सा सील


नई दिल्ली। दिल्ली के सेना भवन में एक जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इमारत का एक हिस्सा सील कर दिया गया है। उसके संपर्क में आए लोगों को क्वरंटाइन करने की तैयारी शुरू हो गई है। सेना भवन के जिस हिस्से में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिला है, उसे पूरी तरह से बंद करके सैनिटाइज किया जा रहा है।
इससे पहले अप्रैल महीने में राजीव गांधी भवन में भी कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया था। इसके बाद इमारत के एक हिस्से को बंद कर  दिया गया था। वहीं, पिछले दिनों एयर इंडिया के दिल्ली दफ्तर में भी कोरोना का मरीज मिल चुका था। 
रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कर्मचारी के गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर रेल मंत्रालय के मुख्यालय रेल भवन को दो दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया था। रेल मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि फैसला किया गया कि रेल भवन गुरुवार एवं शुक्रवार को बंद रहेगा। शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण अब रेल भवन सोमवार को खुलेगा। सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय चौथे तल पर आरपीएफ के कायार्लय में एक कर्मचारी के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के मद्देनज़र लिया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पुलिस लाइन में धूम से मना कान्हा का जन्मोत्सव

मुजफ्फरनगर । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर प्रांगण ...