मुजफ्फरनगर । देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आज सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने सरवट ग्राम पंचायत के मौहल्ला देवपुरम, लाल बाग व अंकित विहार में सैनेटाइजर का छिड़काव कराना भी शुरू कर दिया है। पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि देश पर आई आपदा के समय पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। उनके नेतृत्व में कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने के बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य में जुटे चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, बैंकिंग सेवा देने वाले लोग बधाई के पात्र हैं, जो जरूरी सेवाओं को जारी रख रहे हैं और लोगों की दिक्कत का ध्यान रखते हुए उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मैं कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की है। पंडित श्रीभगवान शर्मा द्वारा सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंदों की लगातार सहायता की जा रही हैं और उन्हें आटा, चावल, दाल, आलू, चीनी व सरसों का तेल बांटा जा रहा है । पं. श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने खुद के खर्च पर कुछ दिन पहले ही 42 हजार रुपये की सैनेटाइजर मशीन खरीदी थी और अपने ट्रेक्टर से ही कर्मचारियों को लगाकर विभिन्न मौहल्लों में सैनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता पंडित उमादत्त शर्मा, सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, मास्टर श्यामलाल, सोहनवीर सिंह, हरपाल शर्मा, समेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, रमेश ठाकुर, ऋषभ शर्मा, सुरेश शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
शनिवार, 9 मई 2020
देवपुरम लाल बाग और अंकित विहार कालोनी सेनटाइज
Featured Post
मुजफ्फरनगर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को कई राज्यों के राज्यपाल रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट समाज ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें