शनिवार, 9 मई 2020

देवपुरम लाल बाग और अंकित विहार कालोनी सेनटाइज


मुजफ्फरनगर । देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए  आज   सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने  सरवट ग्राम पंचायत के मौहल्ला देवपुरम, लाल बाग व अंकित विहार में सैनेटाइजर का छिड़काव कराना भी शुरू कर दिया है। पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि देश पर आई आपदा के समय पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। उनके नेतृत्व में कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने के बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य में जुटे चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, बैंकिंग सेवा देने वाले लोग बधाई के पात्र हैं, जो जरूरी सेवाओं को जारी रख रहे हैं और लोगों की दिक्कत का ध्यान रखते हुए उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मैं कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की है। पंडित श्रीभगवान शर्मा द्वारा सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंदों की लगातार सहायता  की जा रही हैं और उन्हें आटा, चावल, दाल, आलू, चीनी व सरसों का तेल बांटा जा रहा है । पं. श्रीभगवान शर्मा ने  बताया कि उन्होंने अपने खुद के खर्च पर कुछ दिन पहले ही 42 हजार रुपये की सैनेटाइजर मशीन खरीदी थी और अपने ट्रेक्टर से ही कर्मचारियों को लगाकर विभिन्न मौहल्लों में सैनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता पंडित उमादत्त शर्मा, सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, मास्टर श्यामलाल, सोहनवीर सिंह, हरपाल शर्मा, समेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, रमेश ठाकुर, ऋषभ शर्मा, सुरेश शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...