सोमवार, 18 मई 2020

छपार में युवक की गोली मारकर हत्या , जिला अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स मौजूद,जांच जारी

मुज़फ्फरनगर l थानाक्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या  जिला अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स  मौजूद,जांच जारीl


म्रतक शिव कुमार उर्फ रिंकू उम्र 25 वर्ष पुत्र इल्म सिंह की गाँव मे ही दूसरे पक्ष द्वारा तालाब के बीच से रास्ते को निकालने पर 3 वर्षों से विवाद चल रहा था जिसमे एसडीएम सदर की कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था जिसमे आज रिंकू द्वारा रास्ते का विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगो द्वारा रिंकू को गोली मार दी गई आपको बता दे रिंकू इस मुकदमे की पैरवी भी कर रहा था जिसमे दूसरे पक्ष की आंख का रिंकू कांटा बना हुआ था आज विरोधियों ने इसी बात का बदला लेते हुए रिंकू को गोली मार दी वही रिंकू की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी,आरोपी गाँव से फरार हो गए है मौके पर आरोपियों को पकड़ने के लिए सीओ सदर कुलदीप कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ दबिश दे रहे है वही गाँव मे तनाव बना हुआ है 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...