शुक्रवार, 1 मई 2020

भाजपा नेता पं0 श्रीभगवान शर्मा ने विधायक प्रमोद ऊँटवाल को  21 चैक सौंपे।


टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर । देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लाकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सहायता राशि देने का सिलसिला लगातार जारी है। आज मौ. बचन सिंह कॉलोनी स्थित अपने आवास पर वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने समर्थकों के सहयोग से राहत राशि दी है । पीएम केयर फंड के नाम से 21 चैक विधायक प्रमोद ऊंटवाल को सौंपे है। इस मौके पर पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि देश पर आई आपदा के समय पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। उनके नेतृत्व में कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने के बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य में जुटे चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, बैंकिंग सेवा देने वाले लोग बधाई के पात्र हैं, जो जरूरी सेवाओं को जारी रख रहे हैं और लोगों की दिक्कत का ध्यान रखते हुए उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मैं कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। इस मौके पर भाजपा विधायक प्रमोद उंटवाल ने कहा कि कि जरूरी सेवा में जुटे लोगों को धन्यवाद पत्र भाजपा कार्यकर्ता देने का कार्य कर रहे हैं । इसके अलावा अपने -अपने मोहल्ले से 40 घरो से कम से कम ₹100 की सहायता राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दिलवाई जा रही है । इसके अलावा आरोग्य एप डाउनलोड कराया जा रहा है । उन्होंने सभी से अपने घरों में रहने की अपील भी की। विधायक प्रमोद उन्टवाल ने क्षेत्र के असहाय व जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का संकल्प दोहराया और सभी से इसमें सहयोग करने की भी अपील की है। उन्होंने पंडित श्रीभगवान शर्मा द्वारा सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंदों की सहायता करने पर भी जमकर सराहना की। इस मौके पर पंडित श्रीभगवान शर्मा ने  जरूरतमंद  लोगों की लगातार सहायता करने का संकल्प दोहराया है। आज जिन लोगों के चैक विधायक प्रमोद उंट़वाल को पं. श्रीभगवान शर्मा ने सौंपे हैं, उनमें कर्मवीर त्यागी, शिवा, विवेक चंद शर्मा, सुभाष शर्मा, तरुण कुमार, अशोक कुमार शर्मा, दयानंद राठोर, पलटूराम, नीरज सिंह, विजयन गर्ग, श्याम लाल, भंवर सिंह, मदनपाल, नरेंद्र कुमार, धर्मपाल, कमलसिंह, प्राची त्यागी, भगवान सिंह, सोहनवीर सिंह, रमेशचंद, राजबाला आदि शामिल रहे। इस मौके पर 51 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया। सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, मास्टर श्यामलाल, मास्टर सोहनवीर सिंह, हरपाल शर्मा, समेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, भंवर सिंह, दयानंद राठौर, गजेंद्र नेगी, नरेंद्र उपाध्याय, रजत धीमान, रमेश ठाकुर, ऋषभ शर्मा, सुरेश शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...