मंगलवार, 12 मई 2020

अनंतेश्वर मंदिर में मोदी योगी रसोई का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण।


टीआर ब्यूरो। 


मुज़फ्फरनगर। मोदी योगी रसोई के अंतर्गत अनन्तेशवर महादेव मंदिर में हर रोज की तरह आज भी 300 खाने के पैकेट तैयार किए गए जिसका मुजफ्फरनगर के नोडल अधिकारी आर एन यादव एवं उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया उन्होंने वहां उपस्थित सभी सामग्री, रोटी, सब्जी पैकिंग एवं साफ सफाई का निरीक्षण किया एवं वहां उपस्थित सभी व्यक्तियों के द्वारा मास्क टोपी एवं सोशल डिस्टेंसिंग को देखकर उन्होंने सभी की भूरी भूरी प्रशंसा की और कमेटी के सभी लोगों को धन्यवाद दिया कि देश के इस बुरे वक्त में आप जैसे लोगों द्वारा सेवा का यह कार्य करना बहुत ही अच्छी बात है 
विजय वर्मा ने बताया कि परम पूज्यनीय स्वामी  महाराज के शिष्य एवं अनन्तेशवर महादेव मंदिर गान्धी कालौनी, मुजफ्फरनगर के संस्थापक महात्मा सर्वानंदपुरी के कुशल  निर्देशन में  अमरलाल धमीजा, अनिल धमीजा,मुल्क राज तागरा,  बाल बहादुर,  सुरेश ग्रोवर, मनोहर लाल रहेजा, मंगत राम जलहोत्रा, विकास आहूजा आदि लोगों द्वारा विगत 24, मार्च 2020 से अविरल रूप से प्रति दिन 300 पैकेट भोजन बनाकर क्षेत्रीय सभासद प्रेम छाबड़ा,  विवेक चुग्घ (सभासद पति) के माध्यम से विभिन्न स्थानों  पर  जरूरतमंद लोगों में वितरण किये जा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...