शुक्रवार, 15 मई 2020

आठ माह का मासूम मिला कोरोना पोसिटिव

अलीगढ़ । एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को आठ माह के मासूम में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तबियत बिगड़ने पर उसे दो दिन पूर्व कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। अब उसका इलाज कोविड वार्ड में चल रहा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमालपुर के रहने वाले आठ माह के मासूम को संक्रमण होने से चिंता बढ़ गई है।


मेडिकल के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की तबियत खराब होने पर उसे कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसका इलाज ट्रामा सेंटर के आइसलेशन वार्ड में किया जा रहा था। लेकिन कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। कोविड वार्ड में आठ माह के मासूम संग उसकी मां को भी रखा गया है। कॉलेज में इतनी कम उम्र का ये पहला केस है। चिकित्सकीय टीम बच्चे का विशेष ध्यान रख रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...