शुक्रवार, 13 मार्च 2020

युवती को बदनाम करने वाले युवक को थप्पड़ मारने व माफी मांगने का फरमान


मुजफ्फरनगर।  तितावी थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले युवक ने गांव की युवती का नाम अपने साथ फेसबुक पर जोड़ लिया। युवक ने युवती के रिश्तेदारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी।
युवती को बदनाम करने की नियत से उसका नाम फेसबुक पर जोड़ने के मामले में पुलिस कार्यालय पर प्रार्थना पत्र भी दिया गया था। इस मामले की जांच थाने पर पहुंची थी। सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को गांव में दोनों पक्षों की पंचायत हुई थी। पंचायत में युवती को बदनाम करने वाले युवक को थप्पड़ मारने व माफी मांगने का फरमान सुनाया गया। पंचायत में दोनों पक्षों के लोगों के अलावा गांव के कुछ गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। सूत्रों का कहना है कि युवती के परिवार के एक व्यक्ति ने युवक को पंचायत में थप्पड़ मारे। उसके बाद युवक ने पंचायत में युवती पक्ष के परिवार से माफी भी मांगी। सूत्रों का कहना है कि पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। उन्होंने थाने पहुंचकर कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचायत होने की जानकारी से इंकार किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...