शुक्रवार, 13 मार्च 2020

कोरोना पर शहर में अलर्ट, चलाया अभियान 

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस  पर शहर में अलर्ट  का असर आज शहर में भी नजर आया। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में नगरपालिका परिषद् की टीम सड़क पर उतरकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने के साथ ही खुले में मांस, मछली की बिक्री को रोकने और साफ सफाई के लिए व्यवस्था सुचारू बनाने में जुटी नजर आयी। पालिका प्रशासन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए मीट की दुकानों पर खुले में मीट की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी, वहीं साफ सफाई का जायजा भी लिया गया।
बात दें कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीण चोपडा के द्वारा नोवल कोरोना वायरस को लेकर जारी किये गये सुझावों को लेकर सम्बंधित विभागों और नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए खुले में मांस मछली की बिक्री, फ्रोजन मीट की बिक्री को रुकवाने के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया था। होली के पर्व को देखते हुए यह अभियान आज शुक्रवार से शुरू किया गया। इस अभियान में हालांकि खादय विभाग की टीम को भी पालिका प्रशासन की टीम के साथ मिलकर कार्य करना है, लेकिन आज पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी अपनी टीम के साथ अकेले ही जुट गये। दोपहर बाद ईओ विनय कुमार मणि ने शहर के वार्ड संख्या 45 मिमलाना रोड से अभियान को शुरू किया। उन्होंने वहां पर खुले में बेचे जा रहे खादय पदार्थो को लेकर लोगों को जागरुक किया। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका के सफाई नायकों व सफाई निरीक्षकों को दिशा निर्देश दिये। मिमलाना रोड से चुंगी नम्बर दो, आबकारी रोड, बकरा मार्किट और मीट मार्किट का भी पालिका अफसरों ने निरीक्षण किया। मीट मार्किट में बकरा और मुर्गा का मीट बेचने वाले दुकानदारों को ईओ विनय कुमार ने खुले में मीट नहीं बेचने के लिए चेतावनी दी। उन्होंने मीट को अपने सामने ही ढकवाकर रखवाया। इसके साथ ही मीट मार्किट में साफ सफाई करने और जानवरों के अवशेष का निस्तारण नियमानुसार करने की हिदायत भी उनको दी। वहां से नावल्टी चैराहा और अस्पताल पर पहुंचकर ईओ ने वहां पर फल बेच रहे लोगों के ठेलों पर जाकर कटे और गले फलों को नहीं बेचने की हिदायत भी दी। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी, सफाई निरीक्षक संजय पुण्डीर, उमाकांत शर्मा व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...