गुरुवार, 5 मार्च 2020

विधायक संगीत सोम पर आरोप तय


 मुजफ्फरनगर।  शिवसेना के प्रमुख रहे स्व. बाल ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में विधायक संगीत सोम पर आरोप तय हो गए हैं। 
भाजपा विधायक संगीत सोम के खिलाफ एमपी एमएलए मामलों की सुनवाई करने वाली स्पेशल कोर्ट ने 2008 में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोप तय किए गवाही के लिए 15 अप्रैल की तारीख नियत की संगीत सोम एक अन्य मामले में भी आज कोर्ट में पेश हुए थे। अप्रैल 2008 में संगीत सोम ने खतौली में आयोजित एक रैली में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के खिलाफ काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और कुछ होल्डिंग भी लगाए थे जिन पर आपत्तिजनक बातें एवं फोटो लगे हुए थे। इसके बाद शिवसेना नेता ललित मोहन शर्मा ने उनके खिलाफ पुलिस में नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 एवं 153 ए में आरोप पत्र दिया था। जिसमें आज आरोप तय कर दिए गए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...