मुजफ्फरनगर। अवैध हथियारों से चुनाव में आतंक फैलाने की साजिश का भंडाफोड करते हुए शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर अवैध हथियारो की फैक्ट्री पकड़ी। इस दौरान पुलिस टीम ने दो आरोपियों को 28 बने हुए और सैंकडो अधबने तमंचों के साथ पकड़ लिया। गांव तावली में काफी दिनों से यह अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी।
गुरुवार की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व पुलिस टीम ने सत्तार पुत्र छिद्दा के मकान पर छापा मारकर मोके से तमंचा फेक्ट्री को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपी सत्तार व आजाद पुत्र जब्बार निवासी तावली को दबोच लिया। तथा मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियारों को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने वहाँ से 28 बने हुए तमंचे व 5 तैयार मस्कट के अलावा सैंकड़ो अधबने तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। वही पुलिस ने बताया कि आरोपी सत्तार तमंचे बनाने का बड़ा कारीगर व मास्टर माइंड है। जो बड़े स्तर पर तमंचा फैक्ट्री चलाता आ रहा था। गांव में छापे के दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया।
मौके से 26 अदद तमंचे 315 बोर, 03 मस्कट 12 बोर, 02 मस्कट 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 तमंचा 32 बोर, भारी मात्रा में कारतूस एवं अधबने शस्त्र व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। इसके अलावा तमंचे बनाने के उपकरण ड्रिल मशीन, वैल्डिंग मशीन छोटी, हथौडा, हथौडी, आरी मय 07 ब्लैड, रेती, शिकन्जा, 03 प्लास, पेचकस, वैल्डिंग रोड 01 पैकिट 20 पिन नाल लोहा, 15 बडी स्प्रिंग, बरमें छोटे-बडे, 33 छैनी, ग्राईन्डर मशीन, 15 रेगमार, 03 चाप लकडी की , 01 हैमर अधबना, 02 रौपी छोटी बडी, 07 खैपी बाडी पार्ट, 01 डिब्बी पंच लोहा, 01 हरी साबुन सफाई वाली, सुम्मी, 50 पत्तनी लोहा छोटी बडी, 03 अधबने ट्रैगर, 01 रैमर व 01 रैमर हैण्डिल, 09 बाडी पत्ती लोहा बरामद किए गए।
गुरुवार, 5 मार्च 2020
पंचायत चुनाव मेहिंसा के लिए तमंचे बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें