रविवार, 8 मार्च 2020

सांस्कृतिक संध्या में गाये होली गीत, झूमे श्रोता

मुजफ्फरनगर।  संगीत सरिता म्यूजिक सेन्टर गांधी काॅलोनी द्वारा आयोजित  वसंतोत्सव एक सांस्कृतिक संध्या में युवा कलाकारों ने गीत-संगीत से देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, सौहार्द का संदेश दिया। शुभारंभ पंडित ओमकार नाथ मिश्र, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,  जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष अंजु अग्रवाल, उधमी सतीश गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता एन.के.अरोरा, संजीव शर्मा, राकेश राठी, विजय शर्मा डाॅ.आर.के.सिंह ने संयुक्त रूप से माँ शारदा के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया। पंडित दिलीप मिश्रा ने सरस्वती वन्दना एवं निधि रानी ने वन्दे मातरम् की प्रस्तुति दी। कलाकार प्रियंका गर्ग, पारूल गर्ग, सुगंधा, विमला देवी, सिमरन कश्यप, रमन, स्वस्ति बंसल, प्रणव दिक्षित, सक्षम अग्रवाल, श्रीश गर्ग, श्रेयांश नचिकेता, आद्विक गोयल, दिव्यांशु रावत, पलविन्दर सिंह, विकास कुमार, वंशिक धीमान, नरेन्द्र शर्मा, जयकुमार, कार्तिक गुप्ता, पारस वर्मा, निशान्त कुमार, संदीप भारद्वाज, आजाद सिंह, सौरभ मित्तल, मंगेश त्यागी आदि ने सुरों की छटा बिखेरी। शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति में नीलेश मिश्र एवं विशेष मिश्र ने राग यमन में ख्याल एवं तराना तथा देवांश मलिक ने राग वृन्दावनी सांरग सुनाकर भाव विभोर कर दिया। विद्यार्थियों के होली गीत ‘होरी खेलें नन्दलाल’ पर श्रोता झूम उठे। समूह गान  ‘चलकर के चाँद पर हम तारों को तोड लायें' से श्रोताओं में देशभक्ति की अलख जगाई। ग्रेटर नोएडा से आये टी.जे.जाॅन के नेतृत्व में ‘स्पार्क दा मलोडी मेकर्स’ ने अपनी विशेष छाप छोडी। इस मौके पर आयुष बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुभाष चन्द्र शर्मा एवं प्रयाग राज से आये आर्टिस्ट इन्द्रजीत बोस को सम्मानित किया गया। डाॅ. एम.के.तनेजा, सुनील पंवार, प्रवीण शर्मा, धर्मपाल कपूर, प्रतीम सिंह चन्देल, परमकीर्ति शरण, प्रवेन्द्र दहिया, प्रमोद कुमार शर्मा , विरेन्द्र कुमार सैनी, प्रज्ञेष गौतम, राकेश शर्मा , हरेन्द्र शर्मा, जसबीर सिंह आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन स्वदेश कौशिक ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...