मुजफ्फरनगर। राज्यपाल, उ0प्र0 श्रीमति आनंदीबेन पटेल ने आज विकास खण्ड खतौली के ग्राम हुसैनपुर बोपाडा में आंगनवाडी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की एंव बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। उन्होने हुसैनपुर बोपाडा के प्राथमिक विद्यालय मे कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों से किताब पढ कर सुनवाई। उन्होने बच्चों को फल वितरित किये। उन्होने प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे-मील की रसोई घर का भी निरीक्षण किया। राज्यपाल ने प्राथमिक विद्यालय में फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राज्यपाल ने ग्राम हुसैनपुर बोपाडा में आदर्श तालाब का निरीक्षण भी किया।
इसके पूर्व राज्यपाल, उ0प्र0 श्रीमति आनंदीबेन पटेल कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा में लगायी गयी प्रदर्शनी के विभिन्न स्टाॅल का निरीक्षण करते हुए प्रदर्शनी में लगाये गये उत्पादों की जानकारी ली। उन्होने 07 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण भी किया। राज्यपाल ने कृषि विज्ञान केन्द्र के लेब का निरीक्षण करते हुए लैब के बारे मे जानकारी ली। उन्होने स्वयं सहायता समूहों एवं महिलाओं कृषको से जैविक उत्पादन करने वाले कृषको, जैविक खेती के उत्पाद मुद्रा योजना, जन-धन योजना, जीवन बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आरोग्य भारत प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के लाभार्थियों एवं एक जनपद एक उत्पाद महिला उत्पादकों से मुलाकात की।
राज्यपाल ने कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में जैविक खेती को बढावा देते हुए कहा कि जैविक/प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों/ महिला कृषक अपनी आय बढाने के लिए अलग-अलग फसलांे की पैदावार करे एवं उन फसलों का बाजार लगाकर अपनी आय को बढाये। उन्होने कहा कि अधिकारी गांवो में आंवनवाडी से महिलाओं को प्रसव के समय जो 5 हजार रूपये दिया जाता है उसे मिला या नही, उनकी पासबुक देखे। उन्होने मुद्रा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। मा0 राज्यपाल ने इसके पश्चात मा0 राज्यपाल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होने बच्चों को फल, ड्रेस, एवं जूते का वितरण भी किया। मा0 राज्यपाल ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होने मरीजों को फलों का वितरण कर उनका हाल जाना।
इसके पूर्व राज्यपाल ने आज विकास भवन के सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के समीक्षा बैठक की। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारियों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं को क्षय रोग से पीडित बच्चों को गोद लिया जाये। उन्होने मा0 राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल एवं राज्यमंत्री श्री विजय कश्यप को भी एक-एक क्षय रोग से पीडित बच्चें को गोद लेने के लिए कहा। उन्होने कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी एक-एक बच्चा गोद ले। उन्होने कहा कि सभी काॅलेज के प्राधानाचार्य भी एक-एक बच्चा गोद ले। सिलवर पेपर मिल के मालिन अमित गर्ग 11 बच्चे को गोद लेगे। मा0 राज्यपाल जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे रेडक्रास की अध्यक्ष, रोटरी क्लब रीना अग्रवाल, अमित गर्ग, रेडक्रास मेम्बर राजिव गर्ग, लायन्स क्लब श्रीमति संतोष शर्मा, भारत विकास परिषद संदीप जैन, गुड विल सोसायटी मोतीलाल शर्मा एवं आईएमएस से खतौली डाॅ0 दिनेश चन्द्रा को प्रेरणा पत्र दिया। उन्होने कहा कि 2025 तक उ0प्र0 को क्षय रोग मुक्त बनाना है। सभी अधिकारीगण एक-एक क्षय रोग से पीडित बच्चें को गोद ले।
इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री वियज कश्यप, विधायक प्रमोद उटवाल, विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति आंचल तोमर, मण्डलायुक्त संजय अग्रवाल, डी0आई0जी0 उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
बुधवार, 4 मार्च 2020
राज्यपाल ने किया प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें