बुधवार, 4 मार्च 2020

छह मार्च को शुरु हो जायेगा डबल ट्रेक


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर से देवबंद तक दोहरीकरण  कार्य का निरीक्षण करने के लिए एडीआरएम हेमेंद्र सिंह जनपद पहुंचे।  उन्होंने रेलवे स्टेशन पर नए भवन का और अन्य रेलवे वॉर्डों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान स्टेशन पर साफ सफाई पर नारजगी जताई।
बुधवार को सुबह 10:30 बजे स्टेशन पर पहुंचे एडीआरएम के द्वारा बामनहरी व रोहनाकलां स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। उनके साथ अन्य विभागों के टेक्निकल गैर टेक्निकल अधिकारी कर्मचारी भी शामिल रहे हैं। बुधवार को एडीआरएम हेमेंद्र कुमार सिंह ओपी अपने निजी रेलवे वाहन से रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पर उनका स्वागत स्टेशन अधीक्षक विपिन कुमार त्यागी के द्वारा किया गया। एडीआरएम हेमेंद्र कुमार सिंह द्वारा मुजफ्फरनगर स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर निरीक्षण किया गया। इसमें उन्होंने कंट्रोल पैनल यार्ड आदि का निरीक्षण गया। इसके बाद वे 11:00 बजे के लगभग निजी कार द्वारा बामनहेरी, रोहाना व देवबन्द रवाना स्टेशन पर चले निर्माण कार्य के निरीक्षण को लेकर निकल गए । उन्होंने बताया कि 2 दिन के अंदर सभी संबंधित कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा और सीआरएस के निरीक्षण के बाद 6 मार्च को मुजफ्फरनगर से लेकर देवन तक के रेलवे ट्रैक को खोल दिया जाएगा। इस दौरान जतिन कल्याण सीनियर डीओएम, रश्मि कुमार सीनियर डीईएन दो, दिनेश भगत सीनियर डीओएम तथा संजीव कुमार सीएसटीई कंस्ट्रक्शन भी शामिल रहे।
बुधवार को कई ट्रेने रहीं रद बुधार को रद होने वाली ट्रेनों में 14521 नई दिल्ली- अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14522 अंबाला-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस व 64559 दिल्ली-सहारनपुर। अल्प संचालित होने वाली ट्रेनों में 54472,ऋषिकेश पैसेंजर, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस, 19019 बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस, 14512 नौचंदी एक्सप्रेस, 19020 देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस, 64561 दिल्ली-अंबाला पैसेंजर, 64562 अंबाला-दिल्ली पैसेंजर,54540 अंबाला निजामुद्दीन पैसेंजर,14681 सुपर व 54539 निजामुद्दीन अंबाला पैसेंजर आदि ट्रेने रद्द रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...