शुक्रवार, 6 मार्च 2020

पुलिस मुठभेड़ में पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने गश्त के दौरान पांच शातिर लुटेरों को जौहर दिखाते हुए गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने के कारण तीन बदमाश घायल हो गये हैं। पुलिस ने इन लुटेरों से लूट की तीन मोटरसाइकिल, अवैध असलाह और कारतूस बरामद किये हैं। इन बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके साथ ही इन बदमाशों का अन्य आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है। पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी ने भी बधाई दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात मीरांपुर पुलिस के द्वारा क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इसी बीच जब मीरापुर पुलिस की टीम गांव कुतुबपुर जाने वाले रास्ते पर पहुंची तो वहां शुक्रवार से सवेरे करीब सवा बजे अंधेरे से होकर गुजर रहे कुछ युवकों को पुलिस ने रोकना चाहा तो उन्होंने अपने वाहनों की रफ्तार बढा ली। पुलिस ने इनको घेरकर ललकारा से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। कुतुबपुर मोड के पास बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने के कारण घायल हो गये थे। घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस मगाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम जीशान उर्फ रिजवान पुत्र अमीर हसन निवासी कासमपुर पठेडी थाना छपार, सलमुद्दीन पुत्र मुस्तकीम निवासी भंडूर थाना सिखेड़ा, अमजद पुत्र बाबू निवासी भंडूरा थाना सिखेडा, नौमान पुत्र अकरम निवासी टंढेडा थाना ककरौली और फैजान पुत्र इलियास निवासी भंडूरा थाना सिखेड़ा बताये। इनमें से जीशान, सलमुद्दीन और अमजद पुलिस की गोलियां लगने के कारण घायल हुए। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी तीन मोटरसाइकिलों के साथ ही दो तमंचे, एक मस्कट और कारतूस भी बरामद किये हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने बताया कि 20 फरवरी 2020 को एक व्यक्ति  से मोटर साइकिल छीनने की घटना को उनके द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना मीरापुर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। गिरफ्तार हुए सभी अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में पकड़े गये बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। इनके कई अन्य घटनाओं में लिप्त रहने की भी संभावना है। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। मीरापुर पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी अभिषेक यादव ने टीम की प्रशंसा की है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...