शुक्रवार, 6 मार्च 2020

मेडिकल कालेज में जुटे देशभर से  डाॅक्टर


 मुजफ्फरनगर। बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज के तत्वावधान में गुरुवार को सीएमई प्रोग्राम का आयोजन पीसीएमए प्राइवेट डाॅक्टर्स मेडिकल एसोसिएशन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गुप्ता महासचिव फतेहचंद चैरिटेबल ट्रस्ट मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज, विशिष्ट अतिथि राघव स्वरूप निदेशक मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज रहे।
 मुख्य वक्ता डाॅक्टर सज्जाद मंजूर निदेशक कार्डियोलाॅजी, विशाल वीरेंद्र सिंह सीनियर कार्डियोलाॅजिस्ट, डाॅ एस के शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसीएमए रहे। पहले सेशन में इस सेमिनार में पूरे हिंदुस्तान से मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज में पधारे 200 डाॅक्टरों को चिकित्सा सेवा सम्मान दिया गया। डाॅक्टर सज्जाद मंजूर, डाॅक्टर विशाल वीरेंद्र सिंह ने इंट्रोडक्शन आॅफ कैथल के ऊपर में विशेष रुप से जानकारी दी। इस प्रोग्राम का संचालन डाॅक्टर इकबाल, डाॅ. अरशद इकबाल महाप्रबंधक मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज ने किया। गौरव स्वरूप ने मुख्य रूप से पीसीएमए के डाॅक्टरों और मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज के प्रबंधक कमेटी को कार्यक्रम की सफलता पर मुबारकबाद दी। इस मौके पर निदेशक राघव स्वरूप ने बताया कि हर साल पीसीएमए का प्रोग्राम मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज के प्रांगण में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅक्टर जमील खान, डाॅक्टर विनय शर्मा, डाॅक्टर परमार एस परमार, पासी मनचंदा, एके अग्रवाल, डाॅ मनचंदा, डाॅक्टर मोदी, डाॅ अनीता मैथ्यू, डाॅक्टर साबिर, डाॅक्टर जाकिर, डाॅक्टर सज्जाद, डाॅ विशाल वीरेंद्र सिंह, डाॅ राजाराम आर्य, डाॅक्टर बबीता शर्मा, डाॅक्टर सुनील वशिष्ठ, डाॅक्टर जुबेर त्यागी, डाॅक्टर आरके शर्मा, डाॅ संजय सिंह, डाॅ प्रज्ञा सागर जयसवाल, आशीष, अनिल चैहान, कृकृष्णा, आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...