मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद ’विवेक’ द्वारा होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। होली महोत्सव पर सदस्यों द्वारा होली के फाग व लोक गीतों पर आधारित कार्यक्रम में ढोलक की ढाप पर जमकर थिरके। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा भारतीय संस्कृति में त्यौहारो का अपना महत्व है जो सभी नाराजगी व मतभेद भुलाकर सौहार्द व भाईचारे का संदेश देता है। इस अवसर पर गरीब व असहाय परिवारों में पारंपरिक होली किट व गुंजियों का भी वितरण सदस्यों द्वारा किया गया।
भारत विकास परिषद ‘‘विवेक’’ द्वारा आयोजित होली महोत्सव का शुभारम्भ राज्य मंत्री उ0प्र0 सरकार कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी सतीश गोयल व देवेन्द्र दहिया ने द्वीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्चन के साथ किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में त्योहारो का विशेष महत्व है यह रंगो का त्यौहार होली पर्व को भाईचारा एवं सामाजिक प्रेमभाव का प्रतीक बताया। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी निधीश गर्ग, सुघोष आर्य एवं गिरिराज माहेश्वरी ने होली पर बधाई देते हुए कहा कि होली का त्यौहार हमें भाई चारे व सौहार्द का संदेश देता है। इस अवसर पर शाखा संस्थापक सुधीर गर्ग ने बताया कि यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाताा है। इस त्यौहार के साथ हिरण्यकश्यप नामक राजा एवं भक्त प्रहलाद की पौराणिक कथा से जोडते हुए होली के पर्व का महत्व बताया। इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष अचिन कंसलने आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर परिषद के सचिव श्री राजीव गर्ग ने शाखा ‘‘विवेक’’ द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर शाखा सदस्यों ने टोली बनाकर रेलवे स्टेशन, साई धाम मन्दिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बाला जी धाम एवं कुष्ठ आश्रम पर गरीब, असहाय परिवारों में होली किट व गुजियाँ का वितरण कर गरीबों में खुशियां बांटी।
इस अवसर पर सदस्य रोबिन संगल एवं अजय गर्ग ने होली आधारित प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। महिला सदस्यों इंदू मिश्रा, अंजू शर्मा, डा0 अनीता अग्रवाल व सारिका गोयल ने होली आधारित फाग प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर अचला बिंदल, संगीता अग्रवाल, एडवोकेट रजनी पंवार, शालू गर्ग, डा0 सपना गर्ग ने होली के मनोहारी नृत्य कर वाहवाही बटोरी। संजय अग्रवाल ने रंगारंग हास्य प्रस्तुति देकर सबको ख्ूाब हँसाया। इस अवसर पर वृन्दावन से आये राजरानी मंडल के कलाकारों द्वारा फूलो व केवडो के साथ होली एवं राधा रानी के साथ रास व दांडियो की मनोहारी प्रस्तुती दी। देर रात तक होली के गीतों पर सदस्य झूमते रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन राजकुमार अग्रवाल व डा0 ओमवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजक मुकेश बिंदल, अचला बिंदल, डा0 ओमवीर सिंह, ममता सिंह, अजय गर्ग रहे।
बुधवार, 11 मार्च 2020
होली के पारंपरिक गीतों पर राधा-कृष्ण के संग फूलों व केवडो से खेली होली
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें