बुधवार, 11 मार्च 2020

 बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने की पूछताछ

 मुजफ्फरनगर। सीएए को लेकर बीस दिसंबर को हुए बवाल के दौरान बच्चों का इस्तेमाल और उन पर बल प्रयोग की खबरों को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने सादात हॉस्टल पहुंचकर छात्रों के बयान दर्ज किए हैं। 
सीएए को लेकर नगर में हुए बवाल के दौरान  सादात हॉस्टल में घुसी भीड ने पुलिस पर पथराव किया था।  इसके बाद पुलिस ने वहां कार्रवाई की थी। थाना सिविल लाइन पुलिस की एफआईआर में सादात हॉस्टल के बच्चों को भी नामजद किया था। हालांकि बाद पुलिस में पुलिस ने चार बच्चों को निर्दोष मनाते हुए 169 की कार्रवाई की थी। अत्याचार की खबर पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बाल अधिकार संरक्षण आयोग को घटना की वास्तविक जांच करने के आदेश दिए थे। बुधवार को आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता व सदस्या जया सिंह दोबारा शहर में पहुंचे और उन्होंने सादात हॉस्टल पहुंचकर छात्रों को बयान दर्ज किए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...