रविवार, 5 फ़रवरी 2023

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कुलदेवी मां शाकुंभरी देवी की पूजा अर्चना कर सपरिवार आशीर्वाद लिया

 


मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सहारनपुर जनपद के बेहट में शिवालिक पहाड़ियों पर स्थित कुलदेवी मां शाकुंभरी देवी की परिवार सहित पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। माघ माह की पूर्णिमा पर अपने परिवार सहित कुल देवी मां शाकुंभरी देवी की पूजा अर्चना करने पहुंचे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बड़े ही श्रद्धाभाव से मां शाकुंभरी देवी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और अपनी व परिवार के साथ ही देश व समाज की सलामती की दुआ मांगी। इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती निधि चौधरी, पुत्र युवराज सक्षम चौधरी, कृष्णा चौधरी, पुत्री भूमि चौधरी, सौरभ चौधरी, गौरव चौधरी, आंचल चौधरी, इनु चौधरी व अन्य परिजन भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रसाद भी चढाकर मातारानी का सभी ने आशीर्वाद भी लिया।

सिसौली में कृषि गोष्टी का आयोजन


 सिसौली ।कस्बे में कृषक के खेत पर कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें खतौली मिल चीनी मिल की ओर से महाप्रबंधक गन्ना कुलदीप राठी , अपर महाप्रबंधक विनेश, प्रदीप मलिक, जॉन इंचार्ज सिसौली विनोद मलिक, करौदा जॉन इंचार्ज देवेंद्र कालखंडे, संदीप कामदार तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा खतौली मिल अधिकारियों ने कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों किसानों को गन्ने की उत्तम पैदावार करने , भूमि उपचार ,गहरी जुताई ,रोग व कीट के विषय में दवाइयों के सही तरीके से इस्तेमाल पर व्यस्त समय पर बुवाई की जानकारी दी। उन्होंने 0238 प्रजाति के साथ-साथ 0 118 , 155023, 92014 प्रजातियों को भी बुआई आवश्यक करने की बात कही । जिन किसानों का प्रत्येक बीघे पर100 क्विनटेल गन्ना निकेल रहा है जैसे धर्मेंद्र कुमार , संजू खग्गड , हरेंद्र अलवेल सिंह ने भी किसानों को दवाई के सही तरीके व समय की जानकारी दी ।

कल से होंगे बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन


 *सभी श्याम प्रेमी को यह जानकर अति हर्ष होगा कि खाटू श्याम मंदिर जो कि पिछले 84 दिन से बंद था कल दिनांक 6 फरवरी दिन सोमवार को शाम 4:15 बजे आम दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा*

सफदरजंग अस्पताल द्वारा चलाया जा रहा है कैंसर जागरूकता अभियान


नई दिल्ली । वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज एवं सफदरजंग हॉस्पिटल की ओर 4-8 फरवरी 2023 तक कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट बीएल शेरवाल, डॉ कौशल कालरा, डॉक्टर सरिता श्याम सुंदर द्वारा जन संपर्क कर कैंसर रोग से बचाव एवं पूर्व सावधानियों की जानकारी दी जा रही है। कैंसर की शीघ्र पहचान, उसका उपचार, महिलाओं को एचपीवी वैक्सीनेशन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। तंबाकू एवं शराब से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर कैंसर स्क्रीनिंग पंजीकरण का काम भी शुरू किया गया जिसके तहत ओरल हेल्थ, पीएसए और ब्रेस्ट कैंसर की जांच तथा पीएपी सीमियर के द्वारा महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता लगाया जा सकता है। कैंसर का उपचार सफदरजंग अस्पताल में निशुल्क है तथा रोगियों को सलाह दी गई कि वह पॉजिटिव सोच रखें और अपना उपचार कराएं। सफदरजंग अस्पताल के सुपरिटेंडेंट बीपीएल सहरावत द्वारा कीमोथेरेपी डे केयर सेंटर को 6 विस्तर डेडिकेट किए गए। आने वाले सप्ताह में कैंसर की जागरुकता को लेकर कई तरह की एक्टिविटी सफदरजंग अस्पताल द्वारा चलाया जाएगा जिससे कैंसर के प्रति जन जागरूकता पैदा होगी। जिसके तहत स्लोगन राइटिंग नुक्कड़ नाटक आदि के द्वारा लोगों में जागरूकता पैदा की जाएगी।

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर द्वारा माघ पूर्णिमा पर निकाली गई पैदल मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा


मुजफ्फरनगर । पचैंण्डां रोड़ स्थित "विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी महाराज" के 30 से अधिक विग्रह स्वरूप वाला एकमात्र मनोकामना पूर्ण पावन धाम   "श्री सालासर बालाजी धाम" के सेवादारों  द्वारा आज प्रातः 8 बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से मनोकामना पूर्ति हेतु लगभग 6 किलोमीटर लंबे मार्ग पर परम्परागत "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का पैदल आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।  

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम द्वारा विगत वर्षों से किसी भी पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज माघ पूर्णिमा श्री सत्यनारायण व्रत के विशेष पावन पर्व पर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर शामली रोड़ के पंडित जी द्वारा विधिवत पूजन अर्चना के साथ किया गया।ध्वजा यात्रा पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची। श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा का स्वागत भक्तजनों द्वारा  पुष्प वर्षा कर किया। यात्रा में शामिल सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वज पताका श्री हनुमान चालीसा पाठ व जय श्री सीताराम हनुमान के जयकारे संग श्री सालासर बालाजी महाराज को अर्पित कर भोग ग्रहण किया गया ।

 मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा में नीरज बंसल,राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग, वरूण गर्ग, अतुल जैन, हर्षित तायल ,संजय चोपडा,अर्पित अरोरा,दीपान्शु शर्मा , शिवम शर्मा आदि शामिल हुए।

नई मंडी में सराफ के यहां से चोरी लाखों के माल सहित दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव व प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम ने चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण को रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 24.01.2023 को अंशु जैन पुत्र स्व0 श्री सुरेन्द्र जैन निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ने थाना नई मण्डी पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी की दुकान तोडकर दुकान के अन्दर रखे सोने व चॉदी का सामान व आभूषण चोरी कर लिये है। तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई।आज नई मंडी पुलिस ने उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम अशोक पुत्र कुन्दन निवासी रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी व अजीत पुत्र कुन्दन निवासी रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों से 06 चैन, 01 हार,  37 बच्चों के कडे, 74 अगूंठी, 122 नाग-नागिन व 03 जोडी त्रिसूल, 18 शाऊ बच्चो के, 14 मंगल सूत्र पैन्डिल, 51 ताबीज,  621 बिछवे, 63 पाजेब, 10 राखी,  22 तगडी व हथफूल  (सफेद धातु) व बर्तन- 02 गिलास, 02 कटोरी, 03 प्लेट (सफेद धातु) व 05 मूर्ति, 274 ग्राम सिक्के (सफेद धातु) व 02 अगूंठी, 20 नाक की लौंग, 01 जोडी कान की बाली (पीली धातु)भी बरामद की हैं।

संत रविदास को नमन किया


मुजफ्फरनगर । संत रविदास को नमन कर मंत्री कपिल देव ने कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक और हम सब के लिए प्रेरणादायक हैं।

5 फरवरी यानि आज के दिन संत रविदास जी की जयंती है। महान संत रविदास का जन्म हिन्दू कैलेंडर के आधार पर माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, इसलिए हर साल माघ पूर्णिमा को रविदास जयंती मनाई जाती है। संत रविदास के देशभर में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं, खासकर दलितों के एक वर्ग के बीच। इसी कड़ी में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा मुजफ्फरनगर के ग्राम कूकड़ा में संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हवन-पूजन, यात्रा का शुभारंभ कर नमन किया तथा उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के संकल्प को साकार करने व उनके मार्ग पर चलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि संत रविदास ने अपने जीवन में जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य किए हैं।‌ वह एक धार्मिक प्रवृत्ति के परोपकारी और दयालु व्यक्ति थे। उनका पूरा जीवन दूसरों के लिए समर्पित रहा, जिसमें वह लोगों की भलाई और समाज का मार्गदर्शन करते रहे। उन्होंने लोगों को भक्ति के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। उनके सत्य वचन, दोहे और रचनाएं आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं।

इसके बाद उन्होंने जनपद के ग्राम मुस्तफाबाद व शहर में अन्य विभिन्न स्थानों पर संत शिरोमणि जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में रहकर हवन-पूजन व उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...