बुधवार, 2 नवंबर 2022

अभी बढिया ठंड के लिए करना होगा इंतजार


नई दिल्ली। देश के पहाड़ी राज्यों में ठंड पड़नी शुरू हो गई है। लेकिन इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने सर्दियों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को जानकारी दी है कि पूरे भारत को सर्दियों के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों में नवंबर में रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि नवंबर के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर के बड़े हिस्से, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी दिन में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है।

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

अग्रोहा से आई मां लक्ष्मी की यात्रा का भव्य स्वागत





मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अग्रोहा के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन के विश्व प्रसिद्ध अग्रोहा मैं लगभग 100 करोड रुपए की लागत से मां लक्ष्मी का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है इसी के तहत मां लक्ष्मी की यात्रा मुजफ्फरनगर नवीन मंडी स्थल पर पहुंची जहां व्यापारी नेता व समाजसेवी संजय मित्तल के प्रतिष्ठान पर सभी व्यापारी इकट्ठे हुए वहां  लाला राम निवास मित्तल हरिशंकर मूंदड़ा सुरेंद्र बंसल मुकेश जैन पप्पू भाई रविंद्र  अरुण खंडेलवाल राजेंद्र सिंघल  काकन  राजेश गोयल श्याम सुंदर अंचित मित्तल  संजय अग्रवाल श्याम सिंह सैनी सुरेश चंद्र चिरंजीलाल तनुज निकुंज विवेक गर्ग संजय मिश्रा अनुज सिंघल  रवि गोयल आदि व्यापारियों ने मां लक्ष्मी जी की आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया महालक्ष्मी जी  की यात्रा का गुड मंडी व अनाज मंडी के व्यापारियों ने मां लक्ष्मी जी की आरती की तथा प्रसाद ग्रहण किया यात्रा में व्यापारी नेता संजय मित्तल कि आज मां लक्ष्मी नवीन मंडी स्थल में सभी व्यापारियों को आशीर्वाद देने के लिए आई हैं यात्रा के साथ प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद मित्तल व्यापारी नेता संजय मित्तल जिला अध्यक्ष विनोद सिंगल महामंत्री अंकुर गर्ग लोकेश चंद्र शरद गोयल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

एसएसपी विनीत जायसवाल ने बदमाशों पर शिकंजा कसने के दिए कड़े निर्देश


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

 देर रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, अपराध नियन्त्रण तथा उनके अनावरण हेतु अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में समस्त अपर पुलिस अधीक्षक , समस्त क्षेत्राधिकारीगण , प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक एवं जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।


          गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शराब, खनन, गौकश/गौतस्कर, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करों आदि के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगो मे वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई । गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने तथा जनपद मे खनन, शराब, गौकश/गौतस्करों,भूमाफियाओं तथा मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी – अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया । महिला सम्बन्धी अपराधी/पोक्सो एक्ट सम्बन्धी प्रकरणो में प्रभारी पैरवी कर अभियुक्तो को जल्द से जल्द सजा कराना शासन की प्राथमिकता है, जिसके लिये सभी क्षेत्राधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने सर्किल में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये ।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों/ फरियादियों/ जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं के साथ विनम्र व्यवहार/ शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रशाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके । थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही थानों पर एकत्रित लावारिस वाहनों की नीलामी कराने, जब्त शुदा, मुकदमाती वाहनों आदि के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर यथाशीघ्र निस्तारण कराने तथा MV एक्ट में सीज शुदा वाहनों के मालिकों से सम्पर्क कर जल्द से जल्द उनका निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया । इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल -112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी0आर0वी0 वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि पोंलिग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर लें एवं यदि कोई समस्या है तो उसका समय से निराकरण कर लें, सक्रिय अपराधियों/अराजक तत्वों की सूची तैयार कर उनके विरूद्ध 116(3),117,122बी द0प्र0सं0 में पाबन्द कराना सुनिश्चित करें, गैर जमानती वारण्ट के तामिला हेतु अभियान चलाया जाए। वर्तमान में प्रचलित विवाद/विवाद से सम्बन्धित एसे व्यक्ति चिन्हित कर लिए जायें जो विवाद की स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं तथा समयबद्ध तरीके से उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। अवैध शराब का निष्कासन एवं भंडारण करने वाले व्यक्तियों पर सतत दृष्टि रखें एवं उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये, अवैध शस्त्र बनाने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कर अपराध नियंत्रण करने हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाएं तथा थाने पर बीट प्रणाली को मजबूत करें जिससे थाने पर तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी की जवाबदेही तय की जा सके ।

सलमान को वाई प्लस और अक्षय को एक्स श्रेणी की सुरक्षा


मुंबई। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आरोपित लारेंस बिश्नाई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाकर  वाई प्लस श्रेणी कर दी है। अभिनेता अनुपम खेर, उद्योगपति अजय  पीरामल और आनंद पीरामल, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की सुरक्षा भी खतरे के मद्देनजर वाई प्लस श्रेणी की कर दी है। इसका मतलब है कि इनमें से प्रत्येक के साथ दो सशस्त्र सिपाही 24 घंटे तैनात रहेंगे।

इसके अलावा अभिनेता अक्षय कुमार को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। वे जब भी घर से बाहर जाएंगे, एक सशस्त्र कर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगा। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कर्मियों का खर्च संबंधित शख्सियत द्वारा वहन किया जाता है।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत


मुजफ्फरनगर । छपार थाना क्षेत्र के ग्राम छपार में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। 

मृतक महिला चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामु निवासी बताई जा रही है।  सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों के मौके पर पहुंचने से पहले ही महिला का पति व अन्य परिजन मौके से फरार हो गए। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बेटी को गला घोंटकर मारने का आरोप लगाया है। 



कोविड प्रभावित परिवारों के बच्चों को लैपटॉप वितरित


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत सभागार में आज शासन के दिशा निर्देशानुसार प्रोबेशन विभाग द्वारा कोविड 19 काल में प्रभावित हुए बच्चों को लैपटॉप वितरण किए गए जिसमें आज 7 छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए लैपटॉप दिए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने शासन की योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी और कहा कि हम लोग हमेशा आपके साथ रहेंगे और जो भी सरकारी योजनाएं होंगी आप लोगों को समय-समय पर मिलती रहेगी इसी कड़ी में आज आप लोगों को लैपटॉप वितरण किया गया है एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह  ने कहा कि शासन की मंशा हर किसी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आप बच्चो के लिये साशन प्रसासन व समाजसेवी राजनीतिक लोग कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और समय-समय पर जो भी सरकारी योजनाएं है वह आपको मिलती रहेंगी आज आप लोगों को लैपटॉप देते हुए बड़ी खुशी हो रही है लेकिन आपके माता-पिता की कमी हम लोग पूरी नहीं कर सकते लेकिन हर संभव आपकी सहायता करते रहेंगे कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष का फूलो का बुके देकर स्वागत किया तो वही प्रोबेशन अधिकारी सतीश गौतम ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह का फूलों का बुके देकर स्वागत किया कार्यक्रम में बाल कल्याण विभाग व प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव शर्मा ने किया। 

राष्ट्रध्वज व फौजियों के सम्मान में किया सामूहिक राष्ट्रगान


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा व फौजी भाइयों के सम्मान में आज चुंगी नम्बर 2,  बकरा मार्किट के निकट स्थित चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया,  जिसमें प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में समाजसेवी टीम के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पिछले लगभग सवा साल से शहर में अलग-अलग चौराहा पर समाजसेवी टीम द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा व फौजी भाइयों के सम्मान में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरी समाजसेवी टीम भाग ले रही हैं। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है और यही हमारे देश की खूबसूरती है कि सभी धर्म के आपसी भाईचारा कायम रखने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हैं। आज आयोजित किये गये 

सामूहिक राष्ट्रगान में शामिल होकर सभी धर्म के लोगों ने देश की एकता व अखंडता की शपथ ली है। सबको साथ लेकर चलना ही पूरी समाजसेवी टीम का मकसद है और समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने के लिये काम किया जाएगा। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजुर्रहमान ने कहा कि पिछले लगभग सवा साल से चला आ रहा यह कार्यक्रम प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की बहुत अच्छी पहल है और इस अभियान में हिस्सेदारी लेकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। इस तरह के आयोजन लगातार होने से समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, योगेंद्र कुमार मुन्ना, मेरठ सेवा समाज के संयोजक कुलदीप त्यागी, सभासद पूनम शर्मा, समाजसेवी नवीन कश्यप, एंटी करप्शन से नदीम अंसारी, युवा टीम सदस्य युवराज सक्षम चौधरी, सौरव चौधरी, सतपाल गायक, जितेंद्र कश्यप, राजेंद्र कश्यप, अनूप कश्यप, राजू कश्यप, हेमराज, मांंगा कश्यप, सतीश प्रजापति आदि मौजूद रहे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...